ज़रूरी नहीं कि खूबसूरत मेकप लुक के लिए आपके पास ढेर सारे प्रोडक्ट्स होने चाहिए.
ज़रूरी नहीं कि कम्प्लीट और खूबसूरत मेकप लुक के लिए आपके पास ढेर सारे प्रोडक्ट्स होने चाहिए. परफेक्ट मेकप लुक आप कुछ प्रोडक्ट्स से भी पा सकती हैं. जी हां, ऐसे कुछ प्रोडक्ट्स हैं जिनके इस्तेमाल से आप किसी भी मौके पर खूबसूरत लुक पा सकती हैं. इसके लिए आपको ज़्यादा पैसे भी खर्च नहीं करने होंगे. तो आप भी जानिए ऐसे ही 5 मेकप प्रोडक्ट्स जो आपको देंगे कम्प्लीट मेकप लुक.
नोट- मेकप शुरू करने से पहले चेहरे को धोकर पोंछने के बाद एक अच्छा मॉइश्चराइज़र लगाएं. इससे आपको मेकप के लिए स्मूद बेस मिलेगा और प्रोडक्ट्स आसानी से अप्लाई होंगे.
बीबी या सीसी क्रीम - आपको देगी फ्लॉलेस लुक
बीबी या सीसी क्रीम
ये आपके फाउंडेशन की कमी पूरी कर आपको फ्लॉलेस लुक देगा. अगर आपके चेहरे पर किसी तरह के दाग-धब्बे या डार्क सर्कल्स की परेशानी ना हो, तो बीबी क्रीम का इस्तेमाल करें. वहीं, फुल कवरेज के लिए सीसी क्रीम (कलर करेक्टिंग क्रीम) लगाएं. ये आपके चेहरे के दाग-धब्बों को छिपाकर खूबसूरत लुक देगी.
काजल - इससे आप स्मोकी लुक पा सकती हैं.
काजल
ज़रूरी नहीं कि आईमेकप के लिए आपके पास आईशैडो और आईलाइनर मौजूद हो. आप एक काजल से भी आईमेकप कर सकती हैं. जी हां, इससे आप आसानी से स्मोकी लुक पा सकती हैं. इसके लिए सबसे पहले अपनी ऊपर की लैशलाइन पर काजल से एक मोटी लाइन बनाएं. फिर इसे स्मजिंग ब्रश से धीरे-धीरे पूरी आइलिड्स पर फैलाएं. नीचे की लैशलाइन पर भी काजल लगाकर इसे स्मज़ करें. आखिर में मस्कारा लगाएं.
इतना ही नहीं, आप अपनी ब्लैक या ब्राउन आई पेंसिल को ब्रो पेंसिल की तरह भी इस्तेमाल कर सकती हैं.
लिपस्टिक - इसे आप ब्लश और आईशैडो की तरह भी इस्तेमाल कर सकती हैं.
लिपस्टिक
इसके एक स्ट्रोक से आपका लुक ग्लैमरस बन जाता है. इसके बिना आपका मेकप अधूरा है. इसलिए एक अच्छा लिप कलर अपने मेकप किट में हमेशा रखें. इतना ही नहीं, इसे आप ब्लश की तरह भी इस्तेमाल कर सकती हैं. बस हल्की सी लिपस्टिक लें और ब्रश से इसे चीकबोन्स पर लगाएं. इसके अलावा, आप चाहे तो इसे आईशैडो की तरह भी इस्तेमाल कर सकती हैं. आईलिड्स पर इसे लगाकर ब्लेंडिंग ब्रश से इसे अच्छी तरह ब्लेंड करें.
मस्कारा - इसे आप लाइनर की तरह भी इस्तेमाल कर सकती हैं.
मस्कारा
ये आपकी पलकों के साथ आंखों को भी खूबसूरत लुक देता है. इसलिए आईमेकप का ये प्रोडक्ट आप अपने पास ज़रूर रखें. परफेक्ट लुक के लिए इसका एक कोट लगाने के बाद पलकों पर हल्का पाउडर लगाएं और फिर दूसरा कोट लगाएं.
इतना ही नहीं, इसे आप ज़रूरत पड़ने पर आईलाइनर की तरह भी इस्तेमाल कर सकती हैं. इसके लिए आपको एक एंगल्ड ब्रश की ज़रूरत है. जैसा कि मस्कारा क्रीम और जेल आईलाइनर वाले फॉर्मूले से बना होता है इसलिए ये इसकी कमी आसानी से पूरी कर सकता है. अपना वॉटरप्रूफ मस्कारा एंग्लड ब्रश से लें और जैसे आप अपना रेग्युलर जेल या क्रीम आईलाइनर लगाती हैं उसी तरह इसे अप्लाई करें.
कॉम्पैक्ट पाउडर - ऑयलीनेस से बचाएगा.
कॉम्पैक्ट पाउडर
आपके मेकप को लंबे वक्त तक खराब होने से ये बचाने में मदद करेगा और आपको फ्लॉलेस लुक देगा. अगर आपकी स्किन ऑयली है, तो इसे ज़रूर इस्तेमाल करें. ये आपके चेहरे के एक्सेस ऑयल को सोखकर आपके मेकप को खराब नहीं होने देता है और ऑयलीनेस से भी राहत दिलाता है.
Fashion, Trends, Beauty, Videos and more.. ऐसी खबरों को सबसे पहले जानने के लिए Allow पर क्लिक करें।
Fashion101.in
हमें खेद हैं कि आप opt-out कर चुके हैं।
लेकिन, अगर आपने गलती से "Block" सिलेक्ट किया था या फिर भविष्य में आप नोटिफिकेशन पाना चाहते हैं तो नीचे दिए गए किसी भी एक निर्देश(Option) का पालन करें ।
ज़रूरी नहीं कि कम्प्लीट और खूबसूरत मेकप लुक के लिए आपके पास ढेर सारे प्रोडक्ट्स होने चाहिए. परफेक्ट मेकप लुक आप कुछ प्रोडक्ट्स से भी पा सकती हैं. जी हां, ऐसे कुछ प्रोडक्ट्स हैं जिनके इस्तेमाल से आप किसी भी मौके पर खूबसूरत लुक पा सकती हैं. इसके लिए आपको ज़्यादा पैसे भी खर्च नहीं करने होंगे. तो आप भी जानिए ऐसे ही 5 मेकप प्रोडक्ट्स जो आपको देंगे कम्प्लीट मेकप लुक.
नोट- मेकप शुरू करने से पहले चेहरे को धोकर पोंछने के बाद एक अच्छा मॉइश्चराइज़र लगाएं. इससे आपको मेकप के लिए स्मूद बेस मिलेगा और प्रोडक्ट्स आसानी से अप्लाई होंगे.
बीबी या सीसी क्रीम
ये आपके फाउंडेशन की कमी पूरी कर आपको फ्लॉलेस लुक देगा. अगर आपके चेहरे पर किसी तरह के दाग-धब्बे या डार्क सर्कल्स की परेशानी ना हो, तो बीबी क्रीम का इस्तेमाल करें. वहीं, फुल कवरेज के लिए सीसी क्रीम (कलर करेक्टिंग क्रीम) लगाएं. ये आपके चेहरे के दाग-धब्बों को छिपाकर खूबसूरत लुक देगी.
काजल
ज़रूरी नहीं कि आईमेकप के लिए आपके पास आईशैडो और आईलाइनर मौजूद हो. आप एक काजल से भी आईमेकप कर सकती हैं. जी हां, इससे आप आसानी से स्मोकी लुक पा सकती हैं. इसके लिए सबसे पहले अपनी ऊपर की लैशलाइन पर काजल से एक मोटी लाइन बनाएं. फिर इसे स्मजिंग ब्रश से धीरे-धीरे पूरी आइलिड्स पर फैलाएं. नीचे की लैशलाइन पर भी काजल लगाकर इसे स्मज़ करें. आखिर में मस्कारा लगाएं.
इतना ही नहीं, आप अपनी ब्लैक या ब्राउन आई पेंसिल को ब्रो पेंसिल की तरह भी इस्तेमाल कर सकती हैं.
लिपस्टिक
इसके एक स्ट्रोक से आपका लुक ग्लैमरस बन जाता है. इसके बिना आपका मेकप अधूरा है. इसलिए एक अच्छा लिप कलर अपने मेकप किट में हमेशा रखें. इतना ही नहीं, इसे आप ब्लश की तरह भी इस्तेमाल कर सकती हैं. बस हल्की सी लिपस्टिक लें और ब्रश से इसे चीकबोन्स पर लगाएं. इसके अलावा, आप चाहे तो इसे आईशैडो की तरह भी इस्तेमाल कर सकती हैं. आईलिड्स पर इसे लगाकर ब्लेंडिंग ब्रश से इसे अच्छी तरह ब्लेंड करें.
मस्कारा
ये आपकी पलकों के साथ आंखों को भी खूबसूरत लुक देता है. इसलिए आईमेकप का ये प्रोडक्ट आप अपने पास ज़रूर रखें. परफेक्ट लुक के लिए इसका एक कोट लगाने के बाद पलकों पर हल्का पाउडर लगाएं और फिर दूसरा कोट लगाएं.
इतना ही नहीं, इसे आप ज़रूरत पड़ने पर आईलाइनर की तरह भी इस्तेमाल कर सकती हैं. इसके लिए आपको एक एंगल्ड ब्रश की ज़रूरत है. जैसा कि मस्कारा क्रीम और जेल आईलाइनर वाले फॉर्मूले से बना होता है इसलिए ये इसकी कमी आसानी से पूरी कर सकता है. अपना वॉटरप्रूफ मस्कारा एंग्लड ब्रश से लें और जैसे आप अपना रेग्युलर जेल या क्रीम आईलाइनर लगाती हैं उसी तरह इसे अप्लाई करें.
कॉम्पैक्ट पाउडर
आपके मेकप को लंबे वक्त तक खराब होने से ये बचाने में मदद करेगा और आपको फ्लॉलेस लुक देगा. अगर आपकी स्किन ऑयली है, तो इसे ज़रूर इस्तेमाल करें. ये आपके चेहरे के एक्सेस ऑयल को सोखकर आपके मेकप को खराब नहीं होने देता है और ऑयलीनेस से भी राहत दिलाता है.
All Photos: Shutterstock