सनस्क्रीन आपकी स्किन को UV रेज़ से प्रोटेक्शन देता है.
धूप की हानिकारक किरणों से आपकी स्किन को प्रोटेक्शन देने में सनस्क्रीन का बड़ा हाथ होता है. इसलिए चाहे गर्मी हो या सर्दी हर मौसम में इसका इस्तेमाल ज़रूरी होता है. मार्केट में आपको कई सनस्क्रीन मिल जाएंगे जो आपकी ज़रूरत को पूरी करेंगे. मैंने भी सनस्क्रीन की ज़रूरत समझते हुए हाल ही Herbs and More Vitamin Therapy सनस्क्रीन इस्तेमाल किया. ऐसा नहीं कि इससे पहले मैं सनस्क्रीन इस्तेमाल नहीं करती थी, लेकिन ज़्यादातर सनस्क्रीन लगाने के बाद चिपचिपेपन की परेशानी होती थी. ये सनस्क्रीन शायद इस प्रॉब्लम से राहत दिलाए ये सोच कर मैंने इसे ट्राय किया. आप भी जानिए इस सनस्क्रीन का रिज़ल्ट कैसा रहा और क्या ये आपके लिए एक अच्छा प्रोडक्ट साबित होगा.
Herbs and More Vitamin Therapy सनस्क्रीन
प्रोडक्ट के बारे में
SPF30 के साथ आने वाला ये प्रोडक्ट आपको ड्रायनेस, टैनिंग और सनबर्न से राहत दिलाने के साथ रंगत को निखारने का दावा करता है. विटामिन ई, सैंडलवुड ऑयल, जोजोबा लीफ एक्सट्रैक्ट और पपीते के एक्सट्रैक्ट से बना है. इसमें इन इंग्रीडिएंट्स के होने का दावा करने वाला ये प्रोडक्ट डैमज को रिपेयर कर स्किन को मॉइश्चराइज़र करने की बात करता है.
क्या है हमारी राय
ज़्यादातर सनस्क्रीन के इस्तेमाल के बाद स्किन काफी ऑयली और चिपचिपी हो जाती है. लेकिन इस प्रोडक्ट की ये सबसे बड़ी खासियत है कि इसका स्मूद टेक्सचर आसानी से स्किन में ब्लेंड हो जाता है और चिपचिपेपन की बिल्कुल परेशानी नहीं होती है. इसका टेक्सचर बाकी सनस्क्रीन की तुलना में कम थीक होने की वजह ये मिनटों में स्किन में सोख जाता है. इससे आपको काफी सूदिंग इफेक्ट मिलेगा. इसकी बेहतरीन खुशबू आपको काफी रिफ्रेशिग फील देगी. ये स्किन को मॉइश्चराइज़ भी करता है. मेरी स्किन ड्राय है, तो ये मैं कह सकती हूं कि ड्राय स्किन के लिए ये एक बेहतरीन सनस्क्रीन है. लेकिन जैसा कि इससे चिपचिपापन और ऑयलीनेस की परेशानी नहीं होती है, तो बेशक ये ऑयली स्किन के लिए भी एक अच्छा ऑप्शन साबित होगा.
क्या आया पसंद
बाकी सनस्क्रीन की तरह इससे ऑयलीनेस और चिपचिपेन की परेशानी नहीं होती है.
आसानी से ब्लेंड हो जाता है.
इसकी रिफ्रेशिंग खुशबू.
स्किन को मॉइश्चराइज़ भी करता है.
इससे स्किन को काफी सूदिंग इफेक्ट मिलता है.
क्या पसंद नहीं आया
इसे मैं एक हफ्ते से इस्तेमाल कर रही हूं पर स्किन टोन में कोई फर्क महसूस नहीं हुआ.
Fashion, Trends, Beauty, Videos and more.. ऐसी खबरों को सबसे पहले जानने के लिए Allow पर क्लिक करें।
Fashion101.in
हमें खेद हैं कि आप opt-out कर चुके हैं।
लेकिन, अगर आपने गलती से "Block" सिलेक्ट किया था या फिर भविष्य में आप नोटिफिकेशन पाना चाहते हैं तो नीचे दिए गए किसी भी एक निर्देश(Option) का पालन करें ।
धूप की हानिकारक किरणों से आपकी स्किन को प्रोटेक्शन देने में सनस्क्रीन का बड़ा हाथ होता है. इसलिए चाहे गर्मी हो या सर्दी हर मौसम में इसका इस्तेमाल ज़रूरी होता है. मार्केट में आपको कई सनस्क्रीन मिल जाएंगे जो आपकी ज़रूरत को पूरी करेंगे. मैंने भी सनस्क्रीन की ज़रूरत समझते हुए हाल ही Herbs and More Vitamin Therapy सनस्क्रीन इस्तेमाल किया. ऐसा नहीं कि इससे पहले मैं सनस्क्रीन इस्तेमाल नहीं करती थी, लेकिन ज़्यादातर सनस्क्रीन लगाने के बाद चिपचिपेपन की परेशानी होती थी. ये सनस्क्रीन शायद इस प्रॉब्लम से राहत दिलाए ये सोच कर मैंने इसे ट्राय किया. आप भी जानिए इस सनस्क्रीन का रिज़ल्ट कैसा रहा और क्या ये आपके लिए एक अच्छा प्रोडक्ट साबित होगा.
प्रोडक्ट के बारे में
SPF30 के साथ आने वाला ये प्रोडक्ट आपको ड्रायनेस, टैनिंग और सनबर्न से राहत दिलाने के साथ रंगत को निखारने का दावा करता है. विटामिन ई, सैंडलवुड ऑयल, जोजोबा लीफ एक्सट्रैक्ट और पपीते के एक्सट्रैक्ट से बना है. इसमें इन इंग्रीडिएंट्स के होने का दावा करने वाला ये प्रोडक्ट डैमज को रिपेयर कर स्किन को मॉइश्चराइज़र करने की बात करता है.
क्या है हमारी राय
ज़्यादातर सनस्क्रीन के इस्तेमाल के बाद स्किन काफी ऑयली और चिपचिपी हो जाती है. लेकिन इस प्रोडक्ट की ये सबसे बड़ी खासियत है कि इसका स्मूद टेक्सचर आसानी से स्किन में ब्लेंड हो जाता है और चिपचिपेपन की बिल्कुल परेशानी नहीं होती है. इसका टेक्सचर बाकी सनस्क्रीन की तुलना में कम थीक होने की वजह ये मिनटों में स्किन में सोख जाता है. इससे आपको काफी सूदिंग इफेक्ट मिलेगा. इसकी बेहतरीन खुशबू आपको काफी रिफ्रेशिग फील देगी. ये स्किन को मॉइश्चराइज़ भी करता है. मेरी स्किन ड्राय है, तो ये मैं कह सकती हूं कि ड्राय स्किन के लिए ये एक बेहतरीन सनस्क्रीन है. लेकिन जैसा कि इससे चिपचिपापन और ऑयलीनेस की परेशानी नहीं होती है, तो बेशक ये ऑयली स्किन के लिए भी एक अच्छा ऑप्शन साबित होगा.
क्या आया पसंद
बाकी सनस्क्रीन की तरह इससे ऑयलीनेस और चिपचिपेन की परेशानी नहीं होती है.
आसानी से ब्लेंड हो जाता है.
इसकी रिफ्रेशिंग खुशबू.
स्किन को मॉइश्चराइज़ भी करता है.
इससे स्किन को काफी सूदिंग इफेक्ट मिलता है.
क्या पसंद नहीं आया
इसे मैं एक हफ्ते से इस्तेमाल कर रही हूं पर स्किन टोन में कोई फर्क महसूस नहीं हुआ.