ब्लैकहेड्स खत्म करने के लिए कुछ आसान तरीकों की मदद लें.
पिंपल्स की तरह ब्लैकहेड्स भी एक ऐसी परेशानी है, जो अक्सर बंद पोर्स और इसमें गंदगी जमा होने की वजह से होती है. ये ज़्यादातर नाक और उसके आस-पास के एरिया में देखने को मिलते हैं. छोटे-छोटे काले मार्क की तरह नज़र आने वाले ब्लैकहेडस आपकी खूबसूरती के दुश्मन होते हैं. इसलिए इन्हें खत्म करना ज़रूरी होता है. अगर आप भी इनसे परेशान हैं और इनसे बचने का कोई नैचुरल तरीका ढूंढ रही हैं, तो यहां जानिए ऐसे ही उपाय जो बस रात में सोने से पहले करें और इस परेशानी को हमेशा के लिए राहत पाएं.
नोट- इन्हें इस्तेमाल करने से पहले एक पैच टेस्ट ज़रूर लें. अगर आपको इरिटेशन महूसूस हो तो इन्हें इस्तेमाल ना करें. इसके साथ ही अगर आप इनका इस्तेमाल करें, तो सबसे पहले चेहरे को धोकर 5 मिनट पानी का भाप लें. इससे आपके स्किन पोर्स खुल जाएंगे और ये आसानी से बाहर निकल आएंगे.
बेकिंग सोडा
बेकिंग सोडा
1 छोटा चम्मच बेकिंग सोडा लें और इसमें गुलाबजल या पानी मिलाकर पेस्ट बना लें. अब इसे नाक और उसके आस-पास की एरिया पर अच्छी तरह लगाएं. अगर फोरहेड पर भी ये परेशानी है, तो वहां भी इस्तेमाल करें. जब ये सूख जाए तो इसे खींचकर या उंगलियों से हल्का रगड़ते हुए हटाएं और फिर पानी से धो लें.
टूथपेस्ट
टूथपेस्ट
इसके लिए आपको टूथपेस्ट के साथ ही एक साफ और सॉफ्ट टूथब्रश भी चाहिए. अपनी नाक पर टूथपेस्ट अच्छी तरह लगाएं और फिर टूथब्रश से इसे सर्कुलर मोशन में हल्का रगड़ें. ऐसा दो-तीन मिनट तक करें और फिर इसे धो लें.
शहद और चीनी
शहद और चीनी
शहद और चीनी की मदद से आप अपना नैचुरल स्क्रब तैयार कर सकती हैं. ये आपको सॉफ्ट स्किन भी देगा. 1 बड़े चम्मच चीनी में 1 बड़ा चम्मच शहद मिलाएं. अब इसे नाक और ब्लैकहेड्स वाली बाकी जगहों पर लगाएं और उंगलियों से इसे दो मिनट तक रगड़ें फिर इसे धो लें.
एक्टिवेटेड चारकोल
एक्टिवेटेड चारकोल
इसके इस्तेमाल से पहले एक बात हमेशा याद रखें कि ये सभी की स्किन को सूट नहीं करता है इसलिए पैच टेस्ट लेना बिल्कुल ना भूलें. इसके लिए आपको एक्टिवेटेड चारकोल कैप्सूल्स की ज़रूरत होगी जो आपको आसानी से किसी भी मेडिकल स्टोर पर मिल जाएंगी. 2-3 एक्टिवेटेड चारकोल कैप्सूल लें और इसे अच्छी तरह कूट लें. अब इसमें लगभग एक चौथाई चम्मच फेविकोल या जेलेटिन मिलाएं. इसके बाद एक विटामिन ई कैप्सूल लें और इसे काटकर इसका ऑयल निकालकर इस मिक्सचर में मिलाएं. इसे अपनी नाक और उसके आस-पास के एरिया पर अच्छी तरह लगाएं. 5-10 मिनट बाद जब ये सूख जाए तो इसे खींचकर निकाल लें. आपको ब्लैकहेड्स से राहत मिलने के साथ सॉफ्ट स्किन भी मिलेगी.
ओटमील
ओटमील
इसकी मदद से आप अपना स्क्रब बनाएं और ब्लैकहेड्स को हमेशा के लिए दूर भगाएं. 2 बड़े चम्मच ओटमील लें और इसे दरदरा पीस लें. अब इसमें पर्याप्त मात्रा में दही या शहद मिलाएं. इस मिक्सचर को ब्लैकहेड्स वाली जगह पर लगाएं और हल्के हाथों से दो मिनट तक रगड़ें और फिर इसे धो लें.
Fashion, Trends, Beauty, Videos and more.. ऐसी खबरों को सबसे पहले जानने के लिए Allow पर क्लिक करें।
Fashion101.in
हमें खेद हैं कि आप opt-out कर चुके हैं।
लेकिन, अगर आपने गलती से "Block" सिलेक्ट किया था या फिर भविष्य में आप नोटिफिकेशन पाना चाहते हैं तो नीचे दिए गए किसी भी एक निर्देश(Option) का पालन करें ।
पिंपल्स की तरह ब्लैकहेड्स भी एक ऐसी परेशानी है, जो अक्सर बंद पोर्स और इसमें गंदगी जमा होने की वजह से होती है. ये ज़्यादातर नाक और उसके आस-पास के एरिया में देखने को मिलते हैं. छोटे-छोटे काले मार्क की तरह नज़र आने वाले ब्लैकहेडस आपकी खूबसूरती के दुश्मन होते हैं. इसलिए इन्हें खत्म करना ज़रूरी होता है. अगर आप भी इनसे परेशान हैं और इनसे बचने का कोई नैचुरल तरीका ढूंढ रही हैं, तो यहां जानिए ऐसे ही उपाय जो बस रात में सोने से पहले करें और इस परेशानी को हमेशा के लिए राहत पाएं.
नोट- इन्हें इस्तेमाल करने से पहले एक पैच टेस्ट ज़रूर लें. अगर आपको इरिटेशन महूसूस हो तो इन्हें इस्तेमाल ना करें. इसके साथ ही अगर आप इनका इस्तेमाल करें, तो सबसे पहले चेहरे को धोकर 5 मिनट पानी का भाप लें. इससे आपके स्किन पोर्स खुल जाएंगे और ये आसानी से बाहर निकल आएंगे.
बेकिंग सोडा
1 छोटा चम्मच बेकिंग सोडा लें और इसमें गुलाबजल या पानी मिलाकर पेस्ट बना लें. अब इसे नाक और उसके आस-पास की एरिया पर अच्छी तरह लगाएं. अगर फोरहेड पर भी ये परेशानी है, तो वहां भी इस्तेमाल करें. जब ये सूख जाए तो इसे खींचकर या उंगलियों से हल्का रगड़ते हुए हटाएं और फिर पानी से धो लें.
टूथपेस्ट
इसके लिए आपको टूथपेस्ट के साथ ही एक साफ और सॉफ्ट टूथब्रश भी चाहिए. अपनी नाक पर टूथपेस्ट अच्छी तरह लगाएं और फिर टूथब्रश से इसे सर्कुलर मोशन में हल्का रगड़ें. ऐसा दो-तीन मिनट तक करें और फिर इसे धो लें.
शहद और चीनी
शहद और चीनी की मदद से आप अपना नैचुरल स्क्रब तैयार कर सकती हैं. ये आपको सॉफ्ट स्किन भी देगा. 1 बड़े चम्मच चीनी में 1 बड़ा चम्मच शहद मिलाएं. अब इसे नाक और ब्लैकहेड्स वाली बाकी जगहों पर लगाएं और उंगलियों से इसे दो मिनट तक रगड़ें फिर इसे धो लें.
एक्टिवेटेड चारकोल
इसके इस्तेमाल से पहले एक बात हमेशा याद रखें कि ये सभी की स्किन को सूट नहीं करता है इसलिए पैच टेस्ट लेना बिल्कुल ना भूलें. इसके लिए आपको एक्टिवेटेड चारकोल कैप्सूल्स की ज़रूरत होगी जो आपको आसानी से किसी भी मेडिकल स्टोर पर मिल जाएंगी. 2-3 एक्टिवेटेड चारकोल कैप्सूल लें और इसे अच्छी तरह कूट लें. अब इसमें लगभग एक चौथाई चम्मच फेविकोल या जेलेटिन मिलाएं. इसके बाद एक विटामिन ई कैप्सूल लें और इसे काटकर इसका ऑयल निकालकर इस मिक्सचर में मिलाएं. इसे अपनी नाक और उसके आस-पास के एरिया पर अच्छी तरह लगाएं. 5-10 मिनट बाद जब ये सूख जाए तो इसे खींचकर निकाल लें. आपको ब्लैकहेड्स से राहत मिलने के साथ सॉफ्ट स्किन भी मिलेगी.
ओटमील
इसकी मदद से आप अपना स्क्रब बनाएं और ब्लैकहेड्स को हमेशा के लिए दूर भगाएं. 2 बड़े चम्मच ओटमील लें और इसे दरदरा पीस लें. अब इसमें पर्याप्त मात्रा में दही या शहद मिलाएं. इस मिक्सचर को ब्लैकहेड्स वाली जगह पर लगाएं और हल्के हाथों से दो मिनट तक रगड़ें और फिर इसे धो लें.
All Photos: Shutterstock