स्किन अंडरटोन के बारे में आपको ज़रूर जानना चाहिए. Photo Credit: Shutterstock
अक्सर आपने मेकप एक्सपर्ट के टिप्स में पढ़ा होगा कि फाउंडेशन हो या लिपस्टिक इन्हें स्किन के साथ अंडरटोन के हिसाब से खरीदना चाहिए. ये शब्द सुनकर आपके भी दिमाग में ये ख्याल आया होगा कि आखिर ये अंडरटोन क्या होता है और कैसे आप जानें कि आपका स्किन अंडरटोन क्या है. अगर आपके मन में भी यहीं सवाल उठता है तो यहां जानिए इन्हीं का जवाब. कुछ ऐसे ट्रिक्स हैं जिनसे आसानी से आप जान सकती हैं कि आपकी स्किन अंडरटोन क्या है.
क्या होती है स्किन अंडरटोन. Photo Credit: Shutterstock
क्या होती है स्किन अंडरटोन
स्किन अंडरटोन आपके कॉम्प्लेक्शन या कलर जैसी नहीं होती है. स्किन अंडरटोन सतह के नीचे होती है. चाहे आप गोरे हो या गेहूंआ, सांवले, डार्क और हल्का पीलापन लिए, आपकी स्किन कूल, वॉर्म या न्यूट्रल अंडरटोन्स हो सकती है. ऐसा बिल्कुल ना सोचें कि गोरी लड़कियों की कूल-टोन होती है और डार्क स्किन वालों की वॉर्म-टोन होती है. अगर आप गोरी हैं तो भी हो सकता है कि आप की स्किन वॉर्म अंडरटोन हो. इसी तरह डार्क स्किन वालों की स्किन कूल अंडरटोन हो सकती है.
कुछ ट्रिक्स हैं जिनसे आप अपनी स्किन अंडरटोन के बारे में जान सकती हैं. Photo Credit: Pinterest
कैसे जानें वार्म अंडरटोन के बारे में
अगर आपकी नसें ग्रीन नज़र आती हैं, तो आप वार्म अंडरटोन के अंदर आती हैं. अगर आप पर सिल्वर से ज़्यादा गोल्ड जूलरी जंचती है, तो भी आपकी स्किन अंडरटोन वार्म है. धूप में निकलने पर अगर आपकी
स्किन टैन लगती है, लेकिन बर्न नहीं होती है या येलो नज़र आती है, तो आप वार्म अंडरटोन की हैं.
कैसे जानें कूल अंडरटोन के बारे में
अगर आपकी नसें ब्लू या पर्पल नज़र आती हैं तो आपकी अंडरटोन कूल है. इतना ही नहीं, अगर आप पर गोल्ड से ज़्यादा सिल्वर जूलरी जंचती हैं, तो भी आप इस अंडरटोन की हैं. इसके अलावा, अगर धूप में
निकलने पर आपकी स्किन पर सनबर्न आसानी से हो जाता है या ये हल्की ब्लू दिखती है, तो इसका मतलब है कि आप कूल अंडरटोन की हैं.
कैसे जानें न्यूट्रल अंडरटोन के बारे में
अगर आपकी नसें टील (ब्लू और ग्रीन का मिक्सचर) नज़र आती हैं, तो आपका अंडरटोन न्यूट्रल है. इसके अलावा, अगर आप पर गोल्ड और सिल्वर दोनों जूलरी अच्छी लगती है, तो आप इस अंडरटोन के अंदर आती हैं. साथ ही अगर धूप में आपकी स्किन ग्रीन लगती है तो आप न्यूट्रल अंडरटोन की हैं.
कैसे चुनें प्रोडक्ट्स अंडरटोन के हिसाब से. Photo Credit: Shutterstock
कैसे चुनें प्रोडक्ट्स
वैसे तो ज़्यादातर प्रोडक्ट्स 'W' वार्म अंडरटोन के लिए, 'C' कूल अंडरटोन के लिए और 'N' न्यूट्रल अंडरटोन का लेबल रहता है. इनमें से आप अपनी अंडरटोन के हिसाब से इन्हें चुन सकती हैं. लेकिन
अगर ऐसा कोई लेबल ना रहे, तो ध्यान रखें कि कूल अंडरटोन के लिए आने वाले प्रोडक्ट्स हल्के पिंक और वार्म हल्के येलो शेड्स के होते हैं. वहीं, अगर आपकी न्यूट्रल अंडरटोन है तो ऐसे शेड्स चुने जो ना तो ज़्यादा पिंक हो और ना ही ज़्यादा येलो हो.
Fashion, Trends, Beauty, Videos and more.. ऐसी खबरों को सबसे पहले जानने के लिए Allow पर क्लिक करें।
Fashion101.in
हमें खेद हैं कि आप opt-out कर चुके हैं।
लेकिन, अगर आपने गलती से "Block" सिलेक्ट किया था या फिर भविष्य में आप नोटिफिकेशन पाना चाहते हैं तो नीचे दिए गए किसी भी एक निर्देश(Option) का पालन करें ।
अक्सर आपने मेकप एक्सपर्ट के टिप्स में पढ़ा होगा कि फाउंडेशन हो या लिपस्टिक इन्हें स्किन के साथ अंडरटोन के हिसाब से खरीदना चाहिए. ये शब्द सुनकर आपके भी दिमाग में ये ख्याल आया होगा कि आखिर ये अंडरटोन क्या होता है और कैसे आप जानें कि आपका स्किन अंडरटोन क्या है. अगर आपके मन में भी यहीं सवाल उठता है तो यहां जानिए इन्हीं का जवाब. कुछ ऐसे ट्रिक्स हैं जिनसे आसानी से आप जान सकती हैं कि आपकी स्किन अंडरटोन क्या है.
क्या होती है स्किन अंडरटोन
स्किन अंडरटोन आपके कॉम्प्लेक्शन या कलर जैसी नहीं होती है. स्किन अंडरटोन सतह के नीचे होती है. चाहे आप गोरे हो या गेहूंआ, सांवले, डार्क और हल्का पीलापन लिए, आपकी स्किन कूल, वॉर्म या न्यूट्रल अंडरटोन्स हो सकती है. ऐसा बिल्कुल ना सोचें कि गोरी लड़कियों की कूल-टोन होती है और डार्क स्किन वालों की वॉर्म-टोन होती है. अगर आप गोरी हैं तो भी हो सकता है कि आप की स्किन वॉर्म अंडरटोन हो. इसी तरह डार्क स्किन वालों की स्किन कूल अंडरटोन हो सकती है.
कैसे जानें वार्म अंडरटोन के बारे में
अगर आपकी नसें ग्रीन नज़र आती हैं, तो आप वार्म अंडरटोन के अंदर आती हैं. अगर आप पर सिल्वर से ज़्यादा गोल्ड जूलरी जंचती है, तो भी आपकी स्किन अंडरटोन वार्म है. धूप में निकलने पर अगर आपकी
स्किन टैन लगती है, लेकिन बर्न नहीं होती है या येलो नज़र आती है, तो आप वार्म अंडरटोन की हैं.
कैसे जानें कूल अंडरटोन के बारे में
अगर आपकी नसें ब्लू या पर्पल नज़र आती हैं तो आपकी अंडरटोन कूल है. इतना ही नहीं, अगर आप पर गोल्ड से ज़्यादा सिल्वर जूलरी जंचती हैं, तो भी आप इस अंडरटोन की हैं. इसके अलावा, अगर धूप में
निकलने पर आपकी स्किन पर सनबर्न आसानी से हो जाता है या ये हल्की ब्लू दिखती है, तो इसका मतलब है कि आप कूल अंडरटोन की हैं.
कैसे जानें न्यूट्रल अंडरटोन के बारे में
अगर आपकी नसें टील (ब्लू और ग्रीन का मिक्सचर) नज़र आती हैं, तो आपका अंडरटोन न्यूट्रल है. इसके अलावा, अगर आप पर गोल्ड और सिल्वर दोनों जूलरी अच्छी लगती है, तो आप इस अंडरटोन के अंदर आती हैं. साथ ही अगर धूप में आपकी स्किन ग्रीन लगती है तो आप न्यूट्रल अंडरटोन की हैं.
कैसे चुनें प्रोडक्ट्स
वैसे तो ज़्यादातर प्रोडक्ट्स 'W' वार्म अंडरटोन के लिए, 'C' कूल अंडरटोन के लिए और 'N' न्यूट्रल अंडरटोन का लेबल रहता है. इनमें से आप अपनी अंडरटोन के हिसाब से इन्हें चुन सकती हैं. लेकिन
अगर ऐसा कोई लेबल ना रहे, तो ध्यान रखें कि कूल अंडरटोन के लिए आने वाले प्रोडक्ट्स हल्के पिंक और वार्म हल्के येलो शेड्स के होते हैं. वहीं, अगर आपकी न्यूट्रल अंडरटोन है तो ऐसे शेड्स चुने जो ना तो ज़्यादा पिंक हो और ना ही ज़्यादा येलो हो.