Rahul Mishra के फ्लेयर्ड पैंट्स और रफल्ड टॉप में Sonam Kapoor.
गर्मियां इतनी बढ़ चुकी हैं कि आरामदायक कपड़े चुनना एक सज़ा बन चुकी है. डेनिम्स या ऐसे दूसरे फिटेड पैंट्स पहनने का तो मन ही नहीं करता है. लेकिन गर्मियों का ये मतलब तो नहीं है कि स्टाइल से बिल्कुल किनारा कर लिया जाए, और ये बात हमारी बी-टाउन ब्यूटीज़ बहुत अच्छे से समझती हैं.
गर्मियों को ध्यान में रखते हुए और साथ ही अपने शानदार ड्रेसिंग सेंस को बरकरार रखते हुए सेलेब डीवाज़ पहन रही हैं ईज़ी-ब्रीज़ी फ्लेयर्ड पैंट्स. ये पैंट्स ना सिर्फ पहनने में बेहद कंफर्टेबल हैं बल्कि स्टाइल के मामले में भी लाजवाब हैं. कॉटन से लेकर लिनेन और डेनिम, डीवाज़ ये स्टाइल कई तरह के फैब्रिक्स में ट्राय कर रही हैं.
अगर आप भी ढूंढ रही हैं ऐसा ही कोई कंफर्टेबल और स्टाइलिश ऑप्शन, तो इन डीवाज़ से इंस्पिरेशन ज़रूर लें.
L-R: Masaba Gupta के फ्लेयर्ड डेनिम्स और फ्लेयर्ड लिनेन पैंट्स में Kareena Kapoor.
Lola by Suman B के फ्लेयर्ड पैंट सेट में Shilpa Shetty.
Fashion, Trends, Beauty, Videos and more.. ऐसी खबरों को सबसे पहले जानने के लिए Allow पर क्लिक करें।
Fashion101.in
हमें खेद हैं कि आप opt-out कर चुके हैं।
लेकिन, अगर आपने गलती से "Block" सिलेक्ट किया था या फिर भविष्य में आप नोटिफिकेशन पाना चाहते हैं तो नीचे दिए गए किसी भी एक निर्देश(Option) का पालन करें ।
गर्मियां इतनी बढ़ चुकी हैं कि आरामदायक कपड़े चुनना एक सज़ा बन चुकी है. डेनिम्स या ऐसे दूसरे फिटेड पैंट्स पहनने का तो मन ही नहीं करता है. लेकिन गर्मियों का ये मतलब तो नहीं है कि स्टाइल से बिल्कुल किनारा कर लिया जाए, और ये बात हमारी बी-टाउन ब्यूटीज़ बहुत अच्छे से समझती हैं.
गर्मियों को ध्यान में रखते हुए और साथ ही अपने शानदार ड्रेसिंग सेंस को बरकरार रखते हुए सेलेब डीवाज़ पहन रही हैं ईज़ी-ब्रीज़ी फ्लेयर्ड पैंट्स. ये पैंट्स ना सिर्फ पहनने में बेहद कंफर्टेबल हैं बल्कि स्टाइल के मामले में भी लाजवाब हैं. कॉटन से लेकर लिनेन और डेनिम, डीवाज़ ये स्टाइल कई तरह के फैब्रिक्स में ट्राय कर रही हैं.
अगर आप भी ढूंढ रही हैं ऐसा ही कोई कंफर्टेबल और स्टाइलिश ऑप्शन, तो इन डीवाज़ से इंस्पिरेशन ज़रूर लें.