बॉलीवुड की सेलेब मॉम्स अपनी फिटनेस, स्टाइल और हॉट लुक्स के साथ ढेर सारी मांओं को इंस्पायर करती हैं. Malaika Arora हों Kareena Kapoor Khan या फिर Aishwarya Rai Bachchan, ये सभी डीवाज़ स्टाइल और फिटनेस के मामले में किसी से कम नहीं हैं. लेकिन इस लिस्ट में एक और सेलेब मॉम का नाम होना चाहिए, और वो हैं Genelia D'souza.
Genelia, रितेश देशमुख से शादी और अपने दो बच्चों के जन्म के बाद फिल्मों से दूरी बना ली. लेकिन स्टाइल और फैशन से इन्होंने कभी भी दूरी नहीं बनायी. जेनेलिया अकसर अपने पति के साथ बॉलीवुड इवेंट्स और पार्टीज़ में नज़र आती हैं, जिनमें इनका स्टाइल बेहद शानदार होता है. एथनिक से वेस्टर्न तक, इनपर हर तरह के कपड़े अच्छे लगते हैं और सभी कपड़ों को ये बेहद ग्रेस और एलिगेंस के साथ कैरी भी करती हैं.
Fashion, Trends, Beauty, Videos and more.. ऐसी खबरों को सबसे पहले जानने के लिए Allow पर क्लिक करें।
Fashion101.in
हमें खेद हैं कि आप opt-out कर चुके हैं।
लेकिन, अगर आपने गलती से "Block" सिलेक्ट किया था या फिर भविष्य में आप नोटिफिकेशन पाना चाहते हैं तो नीचे दिए गए किसी भी एक निर्देश(Option) का पालन करें ।
बॉलीवुड की सेलेब मॉम्स अपनी फिटनेस, स्टाइल और हॉट लुक्स के साथ ढेर सारी मांओं को इंस्पायर करती हैं. Malaika Arora हों Kareena Kapoor Khan या फिर Aishwarya Rai Bachchan, ये सभी डीवाज़ स्टाइल और फिटनेस के मामले में किसी से कम नहीं हैं. लेकिन इस लिस्ट में एक और सेलेब मॉम का नाम होना चाहिए, और वो हैं Genelia D'souza.
Genelia, रितेश देशमुख से शादी और अपने दो बच्चों के जन्म के बाद फिल्मों से दूरी बना ली. लेकिन स्टाइल और फैशन से इन्होंने कभी भी दूरी नहीं बनायी. जेनेलिया अकसर अपने पति के साथ बॉलीवुड इवेंट्स और पार्टीज़ में नज़र आती हैं, जिनमें इनका स्टाइल बेहद शानदार होता है. एथनिक से वेस्टर्न तक, इनपर हर तरह के कपड़े अच्छे लगते हैं और सभी कपड़ों को ये बेहद ग्रेस और एलिगेंस के साथ कैरी भी करती हैं.
यहां देखिए जेनेलिया के कुछ स्टाइलिश लुक्स.