ट्रेडिशनल जूलरी की जगह स्टेटमेंट जूलरी को कैरी कर नज़र आएं स्टाइलिश
जूलरी को लेकर पिछले कुछ समय में गर्ल्स की पसंद बहुत बदल गई है. अब ट्रेडिशनल जूलरी की जगह स्टेटमेंट जूलरी ज्यादा पसंद की जा रही है. खास बात तो यह है कि वेस्टर्न अाउटफिट के साथ ही ट्रेडिशनल ड्रेसेज़ पर भी स्टेटमेंट जूलरी कैरी की जा रही है. तो आइए जानते हैं स्टेटमेंट जूलरी के कौन से डिज़ाइन इस सीजन हैं ट्रेंड में.
मिरर नेकलेस/ Mirror necklace
ड्रेस चाहे इंडियन हो या वेस्टर्न, स्टेटमेंट नेकलेस के रूप में, इसमें मिरर का इस्तेमाल बेहद खूबसूरत लगता है. इन दिनों मिरर वर्क ट्रेंड में भी है. मैटल बेस पर बना स्पार्की और शाइनी नेकलेस हर उम्र की लेडीज़ की पहली पसंद है. मिरर जूलरी कैरी करते वक्त इस बात का ध्यान रखें कि आउटफिट में मिरर वर्क ना हो.
ओवरसाइज्ड हूप/ Oversized hoops
सिल्वर, गोल्डन और कॉपर पर बने हूप इयरिंग्स हमेशा से फैशन का हिस्सा रहे हैं. लेकिन, इन दिनों ओवरसाइज्ड हूप इयरिंग्स फैशनिस्ता का स्टाइल बन चुके हैं. पूरा फेस कवर कर लेने वाले इन इयरिंग्स के साथ कोई दूसरी जूलरी कैरी करने की जरूरत नहीं होती.
थ्री फिंगर रिंग्स/ Three finger ring
कॉकटेल पार्टी के लिए ये रिंग सबसे ज्यादा पहनी जाती है. फिंगर को बोल्ड लुक देने वाली थ्री फिंगर रिंग में इन दिनों पर्ल, स्टोन और डायमंड ट्रेंड में है. इस रिंग में ट्रेडिशनल डिजाइन्स भी मार्केट में अवेलेबल हैं.
टॉर्क नेकलेस / Torc necklace
वेस्टर्न आउटफिट्स पर ऐसे नेकलेस बहुत खूबसूरत लगते हैं. इसमें एक लार्ज मैटल नेक रिंग होती है. इस रिंग के दोनों छोरों पर फ्लोरल या स्नैक या एेसी ही कोई दूसरी डिज़ाइन बनी होती है. ये डिज़ाइन गले में सामने की ओर आती है. ये नेकलेस दूसरे नेकलेस से अलग इसलिए होता है, क्योंकि इसमें पेंडल नहीं होता और पेंडल की स्पेस खाली रहती है.
जिग जेग शेप जूलरी
यूनिक लुक पसंद करने वाली गर्ल्स के लिए जिग-जेग शेप जूलरी परफेक्ट ऑप्शन है. इस स्टाइल में नेकलेस, इयरिंग्स, रिंग्स, ब्रेसलेट अौर एंकलेट की कई खूबसूरत डिज़ाइन मार्केट में मौजूद है जो कॉलेज गर्ल्स को खासी पसंद आ रही है. मैटेलिक आउटफिट्स के साथ ये जूलरी बहुत ट्रेंडी लगती है.
Fashion, Trends, Beauty, Videos and more.. ऐसी खबरों को सबसे पहले जानने के लिए Allow पर क्लिक करें।
Fashion101.in
हमें खेद हैं कि आप opt-out कर चुके हैं।
लेकिन, अगर आपने गलती से "Block" सिलेक्ट किया था या फिर भविष्य में आप नोटिफिकेशन पाना चाहते हैं तो नीचे दिए गए किसी भी एक निर्देश(Option) का पालन करें ।
ड्रेस चाहे इंडियन हो या वेस्टर्न, स्टेटमेंट नेकलेस के रूप में, इसमें मिरर का इस्तेमाल बेहद खूबसूरत लगता है. इन दिनों मिरर वर्क ट्रेंड में भी है. मैटल बेस पर बना स्पार्की और शाइनी नेकलेस हर उम्र की लेडीज़ की पहली पसंद है. मिरर जूलरी कैरी करते वक्त इस बात का ध्यान रखें कि आउटफिट में मिरर वर्क ना हो.
सिल्वर, गोल्डन और कॉपर पर बने हूप इयरिंग्स हमेशा से फैशन का हिस्सा रहे हैं. लेकिन, इन दिनों ओवरसाइज्ड हूप इयरिंग्स फैशनिस्ता का स्टाइल बन चुके हैं. पूरा फेस कवर कर लेने वाले इन इयरिंग्स के साथ कोई दूसरी जूलरी कैरी करने की जरूरत नहीं होती.
कॉकटेल पार्टी के लिए ये रिंग सबसे ज्यादा पहनी जाती है. फिंगर को बोल्ड लुक देने वाली थ्री फिंगर रिंग में इन दिनों पर्ल, स्टोन और डायमंड ट्रेंड में है. इस रिंग में ट्रेडिशनल डिजाइन्स भी मार्केट में अवेलेबल हैं.
वेस्टर्न आउटफिट्स पर ऐसे नेकलेस बहुत खूबसूरत लगते हैं. इसमें एक लार्ज मैटल नेक रिंग होती है. इस रिंग के दोनों छोरों पर फ्लोरल या स्नैक या एेसी ही कोई दूसरी डिज़ाइन बनी होती है. ये डिज़ाइन गले में सामने की ओर आती है. ये नेकलेस दूसरे नेकलेस से अलग इसलिए होता है, क्योंकि इसमें पेंडल नहीं होता और पेंडल की स्पेस खाली रहती है.
यूनिक लुक पसंद करने वाली गर्ल्स के लिए जिग-जेग शेप जूलरी परफेक्ट ऑप्शन है. इस स्टाइल में नेकलेस, इयरिंग्स, रिंग्स, ब्रेसलेट अौर एंकलेट की कई खूबसूरत डिज़ाइन मार्केट में मौजूद है जो कॉलेज गर्ल्स को खासी पसंद आ रही है. मैटेलिक आउटफिट्स के साथ ये जूलरी बहुत ट्रेंडी लगती है.