शॉर्ट हाइट गर्ल्स लंबी हाइट के लिए अपनाएं ये स्टाइलिंग टिप्स.
कम हाइट के लिए ड्रेसअप होते समय कुछ बातों का खास ख्याल रखना पड़ता है जिससे ओवर ऑल पर्सनैलिटी अच्छी लगे. नॉर्मल जींस हो या फिर जैकेट, कम हाइट के ऊपर ये दोनों ही लॉन्ग लगते हैं. खैर आपका साइज़ और शेप जैसा भी हो इसमें कोई शक नहीं कि लंबी हाइट कॉन्फिडेंस बूस्ट करने का काम करते हैं. तो अगर आपकी भी हाइट है कम तो आउटफिट्स कैरी करते वक्त ये स्टाइलिंग टिप्स आएंगे बहुत काम.
फॉलो करें ये स्टाइलिंग टिप्स जिसमें आप नज़र आएंगी लंबी
बेल्ट की जहां जरूरत हो वहां जरूर लगाएं
लंबी हाइट के लिए शर्ट हो या ड्रेस उसे बेल्ट के साथ टीमअप करें. जिसमें आपकी हाइट लंबी नज़र आएगी.
शॉर्ट स्कर्ट को प्लाइंटेड शूज़ और बूट्स के साथ पहनें
मिनी स्कर्ट को टॉप के साथ पहन रही हों या शर्ट के साथ, फुटवेयर्स में प्वाइंटेड-टो-शूज़ और बूट्स पहनकर आपकी हाइट लंबी लगेगी.
क्रॉप्ड, फिटेड डेनिम्स और हाई वेस्ट ट्राउजर्स को करें अपने वॉडरोब में शामिल
हाई वेस्टेड ट्राउजर्स, फिटेड और क्रॉप्ड डेनिम पहनने का आइडिया शॉर्ट हाइट गर्ल्स के लिए है बेस्ट. एंकल लेंथ पलाजो और सिगरेट पैंट्स को कुर्ते के साथ पहनने का भी ऑप्शन है आपके पास.
ओवर ऑल ब्लैक आउटफिट्स से मिलेगी लंबी हाइट
ब्लैक आउटफिट्स हमेशा से ही स्लिम लुक और टॉल हाइट के लिए परफेक्ट रहे हैं. ट्राउजर्स के साथ ब्लैक बूट्स में आपके पैर लंबे नज़र आते हैं.
ओवरसाइज्ड आउटफिट्स पहनें, लेयरिंग अवॉयड करें
इस फंडे के बारे में बहुत ही कम गर्ल्स को पता होगा. तो हम आपको बताना चाहेंगे कि आउटफिट्स की बहुत ज्यादा लेयरिंग करने की जगह ओवरसाइज्ड आउटफिट्स चुनें.
छोटी हील्स वाली सैंडल्स को अवॉयड न करें
इसमें कोई शक नहीं कि हाई हील्स आपको लंबा दिखाते हैं लेकिन किटन हील्स का भी ऑप्शन है आपके पास. जिसमें आप अपना स्टाइल और कम्फर्ट दोनों रख सकती हैं बरकरार.
Fashion, Trends, Beauty, Videos and more.. ऐसी खबरों को सबसे पहले जानने के लिए Allow पर क्लिक करें।
Fashion101.in
हमें खेद हैं कि आप opt-out कर चुके हैं।
लेकिन, अगर आपने गलती से "Block" सिलेक्ट किया था या फिर भविष्य में आप नोटिफिकेशन पाना चाहते हैं तो नीचे दिए गए किसी भी एक निर्देश(Option) का पालन करें ।
कम हाइट के लिए ड्रेसअप होते समय कुछ बातों का खास ख्याल रखना पड़ता है जिससे ओवर ऑल पर्सनैलिटी अच्छी लगे. नॉर्मल जींस हो या फिर जैकेट, कम हाइट के ऊपर ये दोनों ही लॉन्ग लगते हैं. खैर आपका साइज़ और शेप जैसा भी हो इसमें कोई शक नहीं कि लंबी हाइट कॉन्फिडेंस बूस्ट करने का काम करते हैं. तो अगर आपकी भी हाइट है कम तो आउटफिट्स कैरी करते वक्त ये स्टाइलिंग टिप्स आएंगे बहुत काम.
बेल्ट की जहां जरूरत हो वहां जरूर लगाएं
लंबी हाइट के लिए शर्ट हो या ड्रेस उसे बेल्ट के साथ टीमअप करें. जिसमें आपकी हाइट लंबी नज़र आएगी.
शॉर्ट स्कर्ट को प्लाइंटेड शूज़ और बूट्स के साथ पहनें
मिनी स्कर्ट को टॉप के साथ पहन रही हों या शर्ट के साथ, फुटवेयर्स में प्वाइंटेड-टो-शूज़ और बूट्स पहनकर आपकी हाइट लंबी लगेगी.
क्रॉप्ड, फिटेड डेनिम्स और हाई वेस्ट ट्राउजर्स को करें अपने वॉडरोब में शामिल
हाई वेस्टेड ट्राउजर्स, फिटेड और क्रॉप्ड डेनिम पहनने का आइडिया शॉर्ट हाइट गर्ल्स के लिए है बेस्ट. एंकल लेंथ पलाजो और सिगरेट पैंट्स को कुर्ते के साथ पहनने का भी ऑप्शन है आपके पास.
ओवर ऑल ब्लैक आउटफिट्स से मिलेगी लंबी हाइट
ब्लैक आउटफिट्स हमेशा से ही स्लिम लुक और टॉल हाइट के लिए परफेक्ट रहे हैं. ट्राउजर्स के साथ ब्लैक बूट्स में आपके पैर लंबे नज़र आते हैं.
ओवरसाइज्ड आउटफिट्स पहनें, लेयरिंग अवॉयड करें
इस फंडे के बारे में बहुत ही कम गर्ल्स को पता होगा. तो हम आपको बताना चाहेंगे कि आउटफिट्स की बहुत ज्यादा लेयरिंग करने की जगह ओवरसाइज्ड आउटफिट्स चुनें.
छोटी हील्स वाली सैंडल्स को अवॉयड न करें
इसमें कोई शक नहीं कि हाई हील्स आपको लंबा दिखाते हैं लेकिन किटन हील्स का भी ऑप्शन है आपके पास. जिसमें आप अपना स्टाइल और कम्फर्ट दोनों रख सकती हैं बरकरार.