स्टाइलिश पैटर्न वाली इन ड्रेसेज़ के साथ अपने समर वॉडरोब को करें पूरा
अपने पुराने कुर्ते या सलवार को अलग-अलग तरीकों से कैरी कर आप बना सकती हैं गर्मियों में अपना एक अलग स्टाइल. कुछ एक ऑप्शन्स तो ऐसे भी हैं जिन्हें आप ट्रेडिशनल से लेकर वेस्टर्न हर एक आउटफिट्स के साथ पेयर कर सकती हैं जैसे-शीयर लॉन्ग जैकेट्स. इन्हें आप कुर्ते के साथ भी पहन सकती हैं और जींस-टॉप के साथ भी. जानेंगे ऐसे ही दूसरे एक्सपेरिमेंट्स के बारे में जो हैं आपके समर लुक के लिए परफेक्ट.
कॉटन अंगरखा कुर्ते के साथ मलमल का दुपट्टा:
लाइट पेस्टल ग्रीन शेड कुर्ते के साथ प्रिंटेड पलाजो पहनें. पलाजो के अलावा आप सलवार का भी ऑप्शन कर सकती हैं ट्राय. बोट नेकलाइन वाले कुर्ते ट्रेंड में हैं जिनके साथ आप अलग-अलग स्लीव्स अच्छे लगेंगे. कुर्ते की फिटिंग भी ढीली रखें जो कम्फर्टेबल के मामले में रहेंगे बेस्ट.
जींस और टी-शर्ट पर प्रिंटेड लॉन्ग जैकेट
हाई-वेस्ट जींस और टी-शर्ट के साथ फ्रंट ओपन लॉन्ग प्रिंटेड जैकेट को लेयर किया है. जैकेट के स्लीव्स क्वार्टर लेंथ के हों तो स्टाइल के साथ ही ये आपको धूप से भी बचाएंगे. जींस के अलावा आप पैंट्स और क्रॉप टॉप के साथ भी जैकेट को टीमअप कर कूल लुक पा सकती हैं.
फ्रॉक पैटर्न कुर्ते पर गोल्डन प्रिंट
येलो कुर्ते के साथ उसी कलर का या कॉन्ट्रास्ट पलाज़ो पहनें. यहां कुर्ते और पैंट्स दोनों पर प्रिंट है. वैसे आप बिना वर्क वाला बॉटम भी कैरी कर सकती हैं. कुर्ते के ऊपर का हिस्सा टाइट ब्लाउज़ जैसी फिटिंग का है और नीचे घेर है जो फ्रॉक जैसा लुक दे रहा है.
शॉर्ट कुर्ते के साथ कॉटन पैंट्स
यलो कलर में कॉटन के कॉलर वाले एम्ब्रॉयड्रेड शॉर्ट कुर्ते के साथ पैंट्स पहनें. कुर्ते को फ्रॉक और पेप्लम पैटर्न में स्टिच कराएं. इसका घेर ही इसे स्टाइलिश लुक देता है. बैल स्लीव्स वाले ऐसे कुर्ते के साथ पैंट्स को टीमअप करें. हील्स पहनकर लुक को करें पूरा.
Fashion, Trends, Beauty, Videos and more.. ऐसी खबरों को सबसे पहले जानने के लिए Allow पर क्लिक करें।
Fashion101.in
हमें खेद हैं कि आप opt-out कर चुके हैं।
लेकिन, अगर आपने गलती से "Block" सिलेक्ट किया था या फिर भविष्य में आप नोटिफिकेशन पाना चाहते हैं तो नीचे दिए गए किसी भी एक निर्देश(Option) का पालन करें ।
लाइट पेस्टल ग्रीन शेड कुर्ते के साथ प्रिंटेड पलाजो पहनें. पलाजो के अलावा आप सलवार का भी ऑप्शन कर सकती हैं ट्राय. बोट नेकलाइन वाले कुर्ते ट्रेंड में हैं जिनके साथ आप अलग-अलग स्लीव्स अच्छे लगेंगे. कुर्ते की फिटिंग भी ढीली रखें जो कम्फर्टेबल के मामले में रहेंगे बेस्ट.
हाई-वेस्ट जींस और टी-शर्ट के साथ फ्रंट ओपन लॉन्ग प्रिंटेड जैकेट को लेयर किया है. जैकेट के स्लीव्स क्वार्टर लेंथ के हों तो स्टाइल के साथ ही ये आपको धूप से भी बचाएंगे. जींस के अलावा आप पैंट्स और क्रॉप टॉप के साथ भी जैकेट को टीमअप कर कूल लुक पा सकती हैं.
येलो कुर्ते के साथ उसी कलर का या कॉन्ट्रास्ट पलाज़ो पहनें. यहां कुर्ते और पैंट्स दोनों पर प्रिंट है. वैसे आप बिना वर्क वाला बॉटम भी कैरी कर सकती हैं. कुर्ते के ऊपर का हिस्सा टाइट ब्लाउज़ जैसी फिटिंग का है और नीचे घेर है जो फ्रॉक जैसा लुक दे रहा है.
यलो कलर में कॉटन के कॉलर वाले एम्ब्रॉयड्रेड शॉर्ट कुर्ते के साथ पैंट्स पहनें. कुर्ते को फ्रॉक और पेप्लम पैटर्न में स्टिच कराएं. इसका घेर ही इसे स्टाइलिश लुक देता है. बैल स्लीव्स वाले ऐसे कुर्ते के साथ पैंट्स को टीमअप करें. हील्स पहनकर लुक को करें पूरा.